इस समय गर्मी के तेवर दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में लू लगना आम बात हैं। जहाँ तक हो लू से बचने के लिए हमें घर से बहार नहीं निकलना चाहिए क्युकी इस समय गर्म हवाओं के चपेट से जल्दी लू और डिहाइड्रेशन होने के आसार रहते हैं। जानिए लू से बचने के लिए क्या क्या करना पड़ता हैं।
गर्मी में पाए पसीने से छुटकारा, अपनाएं ये तरीका
तापमान बढ़ने से सिरदर्द होना, प्यास ज्यादा लगना, शरीर का तापक्रम बढ़ना, पसीना ज्यादा आना, मुंह लाल होना आदि लू लगने के लक्षण है। लू लगने से बचने के लिए खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलें, समय-समय पर नमक व शक्कर पानी का प्रयोग में लें।
VIDEO: अमिताभ के साथ PAA मूवी में तरुणी सचदेव की विमान दुर्घटना में मृत्यु
घर से बाहर पूरे और ढीले कपड़े पहनकर निकलें, ताकि उनमें हवा लगती रहे। धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, सिर पर गीला या सादा कपड़ा रखकर चलें। घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर निकलें, जैसे आम पना, शिकंजी, खस का शर्बत आदि। साथ में भी पानी लेकर चलें। बहुत ज्यादा पसीना आया हो तो फौरन ठंडा पानी न पीएं। सादा पानी भी धीरे-धीरे करके पीएं।
रोजाना तांबे के बर्तन में रखे पानी को पिने से इन…
गर्मी में बेल का जूस पिने के 5 फायदे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE