Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Beauty in 2017 maintain such beautifully
Home Health Beauty And Health Tips 2017 में ब्यूटी को बनाये ऐसे खूबसूरत

2017 में ब्यूटी को बनाये ऐसे खूबसूरत

0
2017 में ब्यूटी को बनाये ऐसे खूबसूरत
Beauty in 2017 maintain such beautifully
Beauty in 2017 maintain such beautifully
Beauty in 2017 maintain such beautifully

बात गयी रात गयी वैसे ही नए साल आते ही पुराने साल की ब्यूटी टिप्स गयी। इस साल आप किस तरह अपने ब्यूटी को खूबसूरत रख सकते हैं आईये आपको बताते है।

फेवरेट फीचर को करें हाइलाइट– मेकअप के जरिए अपने चेहरे के फ्लॉस को आप हाइड तो हर साल करती आई हैं लेकिन इस साल अपने फेस के बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट करना शुरू करें. जैसे अगर आपके लिप्स में नैचुरली पाउट है तो उन्हें बोल्ड शेड जैसे मरसाला, विनॉम रेड, प्लम व पर्पलिश पिंक जैसे शेड्स से सील करें. ऐसा करने से आप ज्यादा खूबसूरत तो दिखेंगी ही साथ ही कॉन्फिडेंट भी महसूस करेंगी.

डेली रूटीन से समय निकालें : जब दूसरों के लिए इतना कुछ करते हैं, तो अपनी खुशी के लिए भला कैसे समझौता.. अपने डेली के हैक्टिक रूटीन में कुछ पल अपने लिए भी निकालें. इस समय में आप किसी अच्छे सैलून से फेशियल, स्पा, बॉडी पॉलीशिंग, मसाज जैसी सर्विस लेकर खुद को पैंपर व निखार भी सकती हैं.

वीकली हेयर मास्क अपनाएं : जैसे शरीर को फिट व हेल्दी बनाएं रखने के लिए अच्छी डाइट जरूरी है, वैसे ही बालों की खूबसूरती व स्वास्थ्य को बनाएं रखने के लिए उन्हें हफ्ते में एक बार पोषण देना चाहिए. इसके लिए आप एक अच्छा हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं. एक पके हुए केले को 2 चम्मच दूध के साथ मिक्सी में मैश कर लें. अब इसमें शहद, पुदीने के पिसे पत्ते मिलाकर बालों में लेप की तरह लगाएं. एक घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो दें. इससे बालों को कंप्लीट पोषण मिलेगा साथ ही पुदीने से इंफैक्शन दूर होगा.

नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल : प्राकृतिक खूबसूरती की बात ही कुछ और होती है, तभी तो अब धीरे-धीरे लोगों का रूझान नैचुरल व ऑग्रेनिक प्रोडक्ट्स की ओर होने लग गया है. ऐसी नैचुरल ब्यूटी को पाने के लिए केमिकल की बजाय ऑग्रेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही खुद को संवारने व निख़ारने के लिए होम रेमिडीज भी अपना सकती हैं. जैसे रोजाना नहाने से पहले रूई के फाहे को कच्चे दूध में डुबोएं और उससे अपना चेहरा साफ करें. इसके साथ ही हफ्ते में दो बार बेसन में दही मिलाकर फेस को स्क्रब करें.

शांति के साथ करें दिन की शुरुआत- कहते हैं ना कि अगर शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. ऐसे में अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक नजरिए से करें. बिजी शिडय़ूल में 15 मिनट फुरसत के निकालकर एक कप चाय पिएं और अपनी पसंद के अनुसार या तो सॉफ्ट मयूजिक सुने या फिर अखबार पढ़े या अपने खास के संग वो समय गुजारें