लंदन। आप मान या ना माने पर आड़े समय किसी की मदद करने वालों पर भगवान मेहरबान होता है। खासकर मामला भिखारी से जुड़ा हो तो यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। भिखारी अकसर कहते हैं तो “तुम एक पैसा दोगे, वो दस लाख देगा”।
इंग्लैंड के लंकाशायर में एक भिखारी के साथ कुछ ऎसा ही होने जा रहा है। उसे चंद पाउंड की बदौलत हजारों पाउंड मिलेंगे। भिखारी ने मस प्रेस्टन ब्यूटी कॉन्टैस्ट की 22 वर्षीय ब्यूटी क्वीन डोमिनिक हैरिसन-बेन्टजेन की 3 पाउंड (लगभग 300 रूपए) देकर मदद की, ताकि वह सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। बदले में हैरिसन ने अब इस भिखारी को 21,000 पाउंड (लगभग 21 लाख रूपए) दिए हैं।
बेन्टजेन ने कहा कि जब मैं घर जाने लगीं तो उसे पता चला कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। मेरा बैंक कार्ड भी कहीं खो गया था। तब इस भिखारी रॉबी ने अपने पास बचे आखिरी 3 पाउंड मुझे दे दिए, ताकि रात में सुरक्षित अपने घर पहुंच सकू ।
हैरिसन के अनुसार मैंने घटना फेसबुक पर पोस्ट की तो रॉबी के अन्य लोगों की मदद की बात सामने आई। लोगों का पर्स लौटाने और ठंड से बचने के लिए अपना स्कार्फ देने जैसे रॉबी के कई फोटो हैरिसन को फेसबुक पर मिले।
हैरिसन ने तय किया कि वह भिखारी के लिए किराए के घर का इंतजाम करेंगी। इसके लिए हैरिसन ने दोस्तों के साथ मिलकर कैंपेन चला रखा है। अब तक 21,000 पाउंड से अधिक जमा कर लिए हैं।
सेंट्रल लंकाशायर यूनिवर्सिटी की इस छात्रा ने कहा कि वह व्यक्ति पिछले सात माह से बेघर है। उस व्यक्ति को कोई काम भी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उसका कोई पता नहीं है। मिस हैरिसन ने कहा कि वह सिर्फ उस भिखारी को पैसे नहीं देंगी, बल्कि 24 घंटे उसके साथ सकड़ किनारे बिताएंगी, ताकि बेघर होने का दर्द महसूस कर सकें। उन्होंने लोगों से तीन-तीन पाउंड की मदद मांगी थी, जिस तरह से रॉबी ने अपने पास के बचे हुए तीन पाउंड भी दे दिए।