सबगुरु न्यूज-ब्यावर। दुर्गाष्टमी ओर रामनवमी पर मंगलवार को आशापुरा माता मंदिर और डूंगरी माता मंदिर पर शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। आशापुरा मंदिर परिसर में आशापुरा माता की मूर्ति का श्रृंगार देखते ही बन रहा था। यहां पर रात्रि में आशापुरा मंदिर न्यास की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अष्टमी ओर नवमी एक साथ मनाई। सवेरे जहां बालिकाओं को भोजन करवाया वहीं रात्रि में माता के दरबार में मत्था टेका। नवरात्रि के कारण आशापुरा माता मंदिर और डूंगरी में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा रहा।
आशापुरा माता मंदिर में मन आशापुरा की मूर्ति का अद्भुत श्रृंगार श्रद्धालुओं को बांध रहा था। यहां श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष सैंकड़ों दिए जलाए। वहीं यहां स्थित पंचमुखी बालाजी, भैरु बाबा के मंदिरों पर भी लोगों ने दर्शन किये। रात्रि को यहां पर भजन संध्या का शुरू हुई। इसकी शुरुआत मैया यशोदा गीत पर नृत्य के साथ हुई और इसमें ही सभी दर्शकों को बांध लिया।