Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्वामी आर्यवेश का आरोप, मोदी राज में 16 फीसदी बढ़ा गोमांस का निर्यात – Sabguru News
Home Breaking स्वामी आर्यवेश का आरोप, मोदी राज में 16 फीसदी बढ़ा गोमांस का निर्यात

स्वामी आर्यवेश का आरोप, मोदी राज में 16 फीसदी बढ़ा गोमांस का निर्यात

0
स्वामी आर्यवेश का आरोप, मोदी राज में 16 फीसदी बढ़ा गोमांस का निर्यात
swami aryavesh
swami aryavesh
swami aryavesh

सबगुरु न्यूज-जालोर। यहां शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने आए सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तरराष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्यवेश ने पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में गोमांस का निर्यात सोलह फीसदी तक बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव में संकल्प किया था कि वे गोमांस निर्यात पर प्रतिबंध लगाएंगे, लेकिन प्रतिबंध लगाना तो दूर उनके इस कार्यकाल में गोमांस व गोरक्त का 16 फीसदी निर्यात बढ़ गया है। उन्होंने इसे भारत देश के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी गोरक्षा की बात करेगी उसे ही वापस मौका मिलेगा।

स्वामी ने कहा कि आर्य समाज की ओर से गोरक्षा व शराब बंदी को लेकर बड़े आंदोलन किए जा रहे हैं। गोरक्षा के लिए सर्वसमाज शामिल है। उन्होंने समाजबंधुओं से भी अपील की कि वे भी कम से कम एक गाय को गोद लेकर उसकी सेवा करें। घर में उपयुक्त स्थान नहीं हो तो गोशाला की गायों को पालने की जिम्मेदारी लें। ताकि किसी एक पर बोझ नहीं बढ़े। हर भारतवासी एक गाय पालनी शुरू कर दें तो कोई गोवंश आवारा नहीं होगा।