नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीयों को भारत में ही रहना चाहिए।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि ‘जो लोग गोमांस खाना चाहते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’
मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा देने के दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिरिजू भी मौजूद थे। सरकार की उपलब्धियां बताने के बाद पत्रकारों से वार्ता में केंद्रीय मंत्री से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या गृहराज्य मंत्री किरण रिरिजू को नकवी के पाकिस्तान वाले बयान से समस्या है, तो उन्होंने कहा कि नहीं कोई समस्या नहीं है। सभी भारतीयों को भारत में ही रहना चाहिए।
रिरिजू ने हालांकि इस दौरान कुछ नहीं कहा और मुस्कुराते रहे। मीडिया रपटों के मुताबिक, किरण रिरिजू ने मंगलवार को आइजोल में नकवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं गोमांस खाता हूं। मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं। क्या कोई मुझे रोक सकता है? इसलिए किसी के बयान को लेकर हमें भावुक नहीं होना चाहिए।
बाद में बुधवार को रिरिजू ने एक बयान जारी कर कहा था कि मंत्रिमंडल के साथी नकवी द्वारा गोमांस खाने की आदत पर दिए गए बयान पर उनकी कही बात का गलत मतलब निकाला गया।