Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेरे जीवन की हर ख्वाहिश पूरी हुई है : शाहरुख खान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मेरे जीवन की हर ख्वाहिश पूरी हुई है : शाहरुख खान

मेरे जीवन की हर ख्वाहिश पूरी हुई है : शाहरुख खान

0
मेरे जीवन की हर ख्वाहिश पूरी हुई है : शाहरुख खान
Been granted all my wishes in this life: Shah Rukh Khan gears up for TED Talks India
Been granted all my wishes in this life: Shah Rukh Khan gears up for TED Talks India

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें जिंदगी से और कुछ नहीं चाहिए क्योंकि उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी हुईं हैं। ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ के दौरान एक प्रशंसक ने अभिनेता से पूछा कि अगर आप किसी जिन्न से मिलें तो आपकी तीन इच्छाएं क्या होगी।

शाहरुख (52) ने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि मैं जिन्न से मिल चुका हूं और उसने जिंदगी में मेरी सारी ख्वाहिश पूरी कर दी है।

एक अन्य व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आपके पास दुनिया का सारा पैसा हो लेकिन फिर भी आपको एक नौकरी करनी हो तो वह क्या होगी। शाहरुख ने उत्तर दिया कि बच्चों की देखभाल करना। शाहरुख रविवार को ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

शाहरुख ने कहा कि अगर इस शो का दूसरा सीजन होता है तो हम और अधिक विषयों को कवर करेंगे। उम्मीद करते है कि यह सीजन अच्छा रहेगा और हम दूसरा सीजन भी बना सकें।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कोई भी विचार या सोच छोटी या बड़ी नहीं होती। वास्तव में एक विचार का बड़ा होना इस पर निर्भर करता है कि वह लोगों की जिंदगी को किस तरह बेहतर करता है।

एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि टीवी पर वापसी करके कैसा महसूस हो रहा है। शाहरुख ने उत्तर दिया कि मेरे लिए उस चीज में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है जिससे मुझे खुशी मिलती है। टीवी, स्टेज और फिल्म मेरे लिए तीनों बराबर हैं।