चेन्नई। तमिल अभिनेता सिबू के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक गाना ‘बीप सॉन्ग’को लेेकर चेन्नई में उनके घर के बाहर और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस गाने के लीक होने के बाद से महिला संगठनों ने इसे महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। करीब सौ से अधिक लोग भसबू के घर के बाहर इक_ा होकर उन्हें पुलिस हिरासत में लेने की मांग करने लगे।
मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी सिबू के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनकी तस्वीरों को आग के हवाले किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक भसबू की गिरतारी नहीं होती तब तक वह अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
इस मामले में कोयंबटूर पुलिस ने सिबू को 18 दिसंबर तक पुलिस के समक्ष पेश होने का समन जारी किया है। हालांकि यह मामला समाने आने के बाद अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सिबू कहां हैं। इस गाने को लेकर इसके गायक और संगीतकर अनिरुध भी महिला संगठनों के निशाने पर हैं जोकि फिलहाल कनाडा के टोरंटो में है।