Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुछ नया करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये नीतियां और पाएं सफलता - Sabguru News
Home Latest news कुछ नया करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये नीतियां और पाएं सफलता

कुछ नया करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये नीतियां और पाएं सफलता

0
कुछ नया करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये नीतियां और पाएं सफलता
Before starting a new job, adopt these policies and succeed in success.
Before starting a new job, adopt these policies and succeed in success.
Before starting a new job, adopt these policies and succeed in success.

कुछ भी नया करने से पहले हम अकसर इस दुविधा में फंस जाते हैं कि ये काम हमें सफलता दिलाएगा या नहीं। इसलिए आज हम आपको चाणक्‍य की कुछ नीतियां बताएंगे, जो किसी भी काम को शुरू करने के लिए हमारी हेल्प करती है।हम सभी जानते हैं कि चाणक्‍य एक बहुत ही बुद्धिमान, चतुर और प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री थे। चाण्क्य की बनाई नीतियां आज के जमाने के हिसाब से बिल्‍कुल सटीक बैठती हैं। आप भी फॉलो करें और पाएं सफलता।

  1. हमेशा रखें एक सकारात्मक सोच चाणक्य के अनुसार, कोई भी नया काम शुरू करने से पहले, हमेशा मन में इन बातों का ख्‍याल रखें — काम शुरु करने का समय और स्थान, अपना वित्त और आप का समर्थन करने के लिए लोग।

2. अपनी क्षमता का हिसाब लगाएं अपनी क्षमता का आंकलन जरुर कर लें। अगर नहीं किया तो आगे चल कर आप जरुर किसी खतरे में पड़ सकते हैं।

Before starting a new job, adopt these policies and succeed in success.
Before starting a new job, adopt these policies and succeed in success.

3. अपनी जुबान को कंट्रोल में रखें कहते हैं कि आपकी सफलता और असफलता, दोंनो ही बातें इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपनी जुबान किस प्रकार से प्रयोग करते हैं। आप जितना मीठा बोलेंगे, आपके लिये वह उतना ही अच्‍छा है।

4. दुश्‍मनों को दोस्‍त बनाएं कहने का मतलब है कि अगर आप लोंगो से अच्‍छा व्‍याव्‍हार करेंगे तो, आप दुश्‍मनों को भी अपना दोस्‍त बना लेंगे, इससे आपको कामियाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

5. अपने शरीर की देखभाल करें भगवान ने आपको उपहार के तौर पर आपका शरीर दिया है इसलिये कोई भी नया प्रोजेक्‍ट या काम करने से पहले , देख लें कि आप स्‍वस्‍थ हैं कि नहीं।

6. ज्योतिष से परामर्श नया काम शुरु करने से पहले ज्योतिष से परामर्श कर लेना चाहिये और हमेशा उनकी सलाह सुननी चाहिए।

7. पत्‍नी से सलाह नया काम शुरु करने से पहले अपनी पत्‍नी से सलाह हैं। आपकी पत्नी आपकी जीवन साथी है इसलिये कोई भी निर्णय लेने से पहले उसे परामर्श करें।

8. राज़ को छुपा कर रखें कोई भी बिजनेस या काम शुरु करने से पहले अपने विचार और आइडिया किसी से शेयर ना करें। अपने प्‍लान के बारे में दूसरों को बनाने से आप कभी सफल नहीं होंगे।

9. अशिष्ट बनना बुरा नहीं कहा जाता है कि जिंदगी में सफल होने के लिये आपको थोड़े कडे निर्णय भी लेने होंगे- अगर इसके लिये आपको लोंगो से अशिष्टा भी करनी पड़े तो, कीजिये।

यह भी पढ़ें:-