Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिने प्रेमियों को पसंद आएगी बेगम जान : विद्या बालन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सिने प्रेमियों को पसंद आएगी बेगम जान : विद्या बालन

सिने प्रेमियों को पसंद आएगी बेगम जान : विद्या बालन

0
सिने प्रेमियों को पसंद आएगी बेगम जान : विद्या बालन
Begum Jaan first look : Vidya Balan looks menacing as the madam of the brothel
Begum Jaan first look :  Vidya Balan looks menacing as the madam of the brothel
Begum Jaan first look : Vidya Balan looks menacing as the madam of the brothel

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ सिने प्रेमियों को बेहद पसंद आएगी।

विशेष फिल्म्स तथा प्ले इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रूपातंरण है।

फिल्म में विद्या के अलावा गौहर खान, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, इला अरुण, पल्लवी शारदा आदि कलाकार भी हैं।

विद्या उम्मीद करती हैं कि उनकी नई फिल्म ‘बेगम जान’ के साथ लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। फिल्म में वह एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में नजर आएंगी।

उन्होंने कहा कि फिल्म के ट्रेलर और गीतों को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विद्या ने कहा कि हर समय मैं दर्शकों के लिए नई और असाधारण कहानी पेश करने की कोशिश करती हूं और जब इस फिल्म का प्रस्ताव आया तो मैं बहुत उत्साहित हो गई और मैं उसी दिन शूटिंग शुरू करने बारे में सोचने लगी।

‘बेगम जान’ का किरदार और संवाद बहुत दमदार और ढेर सारे मनोभावों के साथ हैं, जिसके चलते खुद को यह फिल्म करने से नहीं रोक पाई। यह फिल्म 14 अप्रेल को रिलीज होगी।