वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिटायर्ड न्यूरोसर्जन बेन कार्सन ने रिपब्लिकन पार्टी की दावेदारी से खुद को अलग कर लिया है। कार्सन ने यह फैसला रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनावों में लगातार मिल रही हार के चलते लिया है।
अब राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की दावेदारी के लिए चार उम्मीदवार ही शेष रह गए इनमें से अरबपति डोनाल्ड ट्रम्प, टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और फ्लोरिडा के मार्को रूबियो तथा ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि मैं अपना अभियान बंद कर रहा हूं, मुझे चाहने वाले लोग कम नहीं हैं। यह अलग बात है कि उनके वोट मुझे नहीं मिलेंगे, लेकिन अपने देश के लिए मैं काम करता रहूंगा।
राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की खातिर रिपब्लिकन पार्टी में दावेदारी की रेस इस साल के शुरू में आरंभ हुई। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस माह के मध्य तक यह संख्या चार से भी घट कर शायद दो रह सकती है।
व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के दावेदारों पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और वेरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच मुकाबला है।