Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने पर बेन स्टोक्स हुए आउट - Sabguru News
Home Sports Cricket क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने पर बेन स्टोक्स हुए आउट

क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने पर बेन स्टोक्स हुए आउट

0
क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने पर बेन स्टोक्स हुए आउट
Ben Stokes given out obstructing the field
Ben Stokes given out obstructing the field
Ben Stokes given out obstructing the field

नई दिल्ली।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में संपंन हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के कारण अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने वालों की सूची में आउट होने वाले स्टोक्स दुनिया के छठे क्रिकेटर बने हैं। हालांकि उनसे पहले रमीज राजा, मोहिंदर अमरनाथ, इंजमाम उल हक, मोहम्मद हफीज और अनवर अली इसी सूची में शामिल हैं।

स्टोक्स के आउट होने से एक नया विवाद खड़ा हो गया, जिसमें पूर्व क्रिकेटरों ने स्टोक्स को नॉट आउट बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ की गलती मान रहे हैं।

दूसरे वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 309 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम संकट में थी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ बेन स्टोक्स पारी को संभाल रहे थे।

Ben Stokes given out obstructing the field
Ben Stokes given out obstructing the field

उसी दौरान इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर में मिचेल स्टार्क की चैथी बॉल करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्टोक्स तक पहुंची। दूसरे छोर पर तेज तर्रार बॉलर मिचेल स्टार्क ने बॉल को वापस स्टम्प की ओर थ्रो कर दिया। थ्रो से बचने की कोशिश में स्टोक्स ने बाएं ग्लव्ज से बॉल को दूर धकेल दिया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड, स्टार्क और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आउट की अपील शुरू कर दी। फिल्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और टिम रॉबिन्सन ने थर्ड अंपायर जोएल विल्सन की सलाह पर स्टोक्स को आउट करार दिया।