Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेन स्टोक्स की ‘ड्रीम टीम’ में सचिन और वीरेन्द्र सहवाग – Sabguru News
Home Breaking बेन स्टोक्स की ‘ड्रीम टीम’ में सचिन और वीरेन्द्र सहवाग

बेन स्टोक्स की ‘ड्रीम टीम’ में सचिन और वीरेन्द्र सहवाग

0
बेन स्टोक्स की ‘ड्रीम टीम’ में सचिन और वीरेन्द्र सहवाग
Ben Stokes picks Sachin Tendulkar and Virender Sehwag in his Dream Team
Ben Stokes picks Sachin Tendulkar and Virender Sehwag in his Dream Team
Ben Stokes picks Sachin Tendulkar and Virender Sehwag in his Dream Team

नई दिल्ली। इग्लैंड के स्टार आलराउंडर और रिकार्ड कमाई के साथ आईपीएल 10 में सर्वाधिक महंगे विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी ड्रीम टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग को शामिल किया है।

स्टोक्स ने अपनी ड्रीम टीम में सहवाग और इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक को बतौर ओपनर शामिल किया है। स्टोक्स ने सहवाग के लिये कहा, मैं अपने ओपनरों में सहवाग को रखना पसंद करूंगा।

उनका करियर औसत 50 के आस-पास और स्ट्राइक रेट 80 के ऊपर है। टेस्ट मैच में ऐसे सलामी बल्लेबाज से विपक्षी ओपनिंग गेंदबाज निश्चित ही भय खाते हैं।

IPL 2017 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन को पांचवे और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग को चौथे क्रम पर रखा है। स्टोक्स का हालांकि कहना है कि रिकी और सचिन में जगह बदल सकती है और उनके बीच चौथे स्थान के लिए कड़ा संघर्ष हो सकता है।

टीम में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को तीसरे, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स को छठे और आस्ट्रेलिया के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिक्रिस्ट को सातवें नंबर पर रखा गया है।

आस्ट्रेलिया के पूर्व करिश्माई लेग स्पिनर शेन वार्न को बतौर स्पिनर रखा गया है जबकि तेज गेंदबाजी की कमान दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस तथा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को दी गई है।