कोलकाता। दूरसंचार क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने इंटरनेट सेवा का विस्तार करते हुए अब बसों में भी नि:शुल्क वाईफाई सेवा दे रही है।…
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र सिंह नेगी ने यहां इसे पेश करते हुए कहा कि फिलहाल इस सेवा की शुरूआत कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन की बसों में की गई है और एक महीने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।
यात्रा के दौरान यात्री इंटरनेट की चौथी पीढ़ी 4जी की स्पीड प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बसों में इसे पायलट परियोजना के तौर पर पेश किया गया है। इसके सफल संचालन के बाद इसे अन्य बसों में भी शुरू किया जाएगा। फिलहाल उपयोगकर्ता बसों में वाईफाई समर्थित मोबाइल फोन पर आधे घंटे तक नि:शुल्क वाईफाई सेवा प्राप्त कर सकेंगे।