Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिना एक भी रन दिए बंगाल के रितिक चटर्जी ने लिए छह विकेट – Sabguru News
Home Azab Gazab बिना एक भी रन दिए बंगाल के रितिक चटर्जी ने लिए छह विकेट

बिना एक भी रन दिए बंगाल के रितिक चटर्जी ने लिए छह विकेट

0
बिना एक भी रन दिए बंगाल के रितिक चटर्जी ने लिए छह विकेट
bengal off spinner chatterjee claims six wickets without a single run
six wickets without a single run
bengal off spinner chatterjee claims six wickets without a single run

कोलकाता। यूं तो क्रिकेट को अनिश्चित्ता भरा खेल कहा जाता है। कई बार आखिरी गेंद तक जीत हार दांव पर लगी होती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे करिश्में हो जाते हैं जो एक मिसाल बन जाते हैं।

ऐसा ही कुछ बंगाल में ऑफ स्पिनर रितिक चटर्जी ने शनिवार को कोलकाता में किया और उन्होंने बिना कोई रन दिए छह विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया।

उनकी इस सफलता की बदौलत बंगाल क्रिकेट संघ के पहली डिविजन के दो दिवसीय प्ले ऑफ मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर भवानीपुर क्लब ने 253 रन की जीत दर्ज की।

चटर्जी ने अपने पहले ओवर की पहली, तीसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट झटकने के बाद दूसरे ओवर में पहली और छठी गेंद पर विकेट हासिल किए। इस ऑफ स्पिनर ने अपने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पारी का 10वां विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

चटर्जी की जादुई फिरकी के सामने मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 13.2 ओवर में 37 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले भवानीपुर क्लब ने 83.5 ओवर में 290 रन बनाए थे।