Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bengali girl Akanksha murdered and buried inside the house in bhopal
Home Chhattisgarh उदयन ने शक में की प्रेमिका की हत्या, शव के ऊपर चबूतरा बनाया

उदयन ने शक में की प्रेमिका की हत्या, शव के ऊपर चबूतरा बनाया

0
उदयन ने शक में की प्रेमिका की हत्या, शव के ऊपर चबूतरा बनाया
bengali girl Akanksha murdered and buried inside the house in bhopal
bengali girl Akanksha murdered and buried inside the house in bhopal
bengali girl Akanksha murdered and buried inside the house in bhopal

भोपाल। एक युवक ने अपने साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ही घर के अंदर मार्बल का चबूतरा बनाकर दफना दिया।

इस महिला से आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी। आरोपी ने फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक दर्जनों अकाउंट बनाए थे। वह सोशल मीडिया पर खुद को अमरीकी नागरिक बताता था। वह फेसबुक पर बराक ओबामा के साथ मुलाकात तो मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ डिनर करने का अपडेट करता था।

मोहब्बत में धोखे की दर्दनाक दास्तां पुलिस ने बताया कि आरोपी उदयन दास (32) को आकांक्षा शर्मा (28) की कथित रूप से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आकांक्षा ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह अमरीका में रह रही है, लेकिन जब उनका अपनी लड़की से पिछले साल दिसम्बर से फोन पर बातचीत नहीं हुई, तो उन्हें संदेह होने लगा था।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बांकुरा शहर की रहने वाली इस लड़की के शव को छह घंटे की मशक्कत के बाद सीमेंट एवं कंक्रीट से आरोपी उदयन के घर में बने चबूतरे को तोड़कर निकाला गया।

हो सकता है प्रेम त्रिकोण!

सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम त्रिकोण से जुड़ा है। आकांक्षा विकास नामक युवक से फोन पर बात करती थी, जो उसके लिव-इन पार्टनर उदयन को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। आकांक्षा सोशल साइट का उपयोग भी ज्यादा करती थी, जो उदयन को पसंद नहीं था। इसी तरह के विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गला घोंटकर आकांक्षा की हत्या कर दी।

खुद को बताता था आईआईटीयन

आरोपी खुद को आईआईटीयन बताता है तो कभी आईबी अफसर के रूप में अपना परिचय देता था। आकांक्षा से उसने इंडियन फॉरेन सर्विसेस के अधिकारी बनकर दोस्ती की थी। हालांकि पुलिस की जांच में उसके सारे दावे झूठे साबित हुए। वह महज 12वीं तक पढ़ा है, लेकिन खुद के बारे में उसने फेसबुक पर बढ़ा-चढ़ाकर लिखा हुआ था।

खुद को अमरीकी नागरिक भी बताया

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि फेसबुक पर खुद को वह अमरीकी नागरिक बताता था। फेसबुक पर वह कभी बराक ओबाम के साथ सुबह की मीटिंग तो कभी शाम को ट्रम्प के साथ डिनर करने का अपडेट करता था। पुलिस ने आरोपी के फेसबुक अकाउंट की डिटेल खंगाली तो उसमें हैरान करने वाले मैसेज मिले हैं, जिसमें वह खुद को अमरीकी नागरिक बताते हुए ओबामा और ट्रम्प के करीबी होने का दावा करता था।

मकान किराया और मां की पेंशन से अय्याशी

आरोपी उदयन के पास अय्यशी करने के लिए पैसों की कमी नहीं थी। उसकी मां विंध्याचल भवन से रिटायर्ड हुई थीं। उनकी पेंशन और प्रॉपर्टी का किराया उसके ऐश करने के लिए काफी था। वह करीब पांच साल से अपनी मां की पेंशन निकाल कर मजे कर रहा था।

https://www.sabguru.com/shocking-bengal-girls-murderer-confesses-to-have-killed-and-buried-his-parents-in-raipur/

https://www.sabguru.com/bhopal-bengali-girl-murdered-and-buried-inside-the-house-by-live-in-boyfriend/

https://www.sabguru.com/22-year-old-girl-forcibly-married-and-raped-in-indore/

https://www.sabguru.com/seeks-help-pregnant-three-women-robbed-student-indore/