Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका में बर्नी सैंडर्स सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता : सर्वेक्षण - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका में बर्नी सैंडर्स सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता : सर्वेक्षण

अमरीका में बर्नी सैंडर्स सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता : सर्वेक्षण

0
अमरीका में बर्नी सैंडर्स सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता : सर्वेक्षण
Bernie Sanders is america's Most Popular active Politician : survey
Bernie Sanders is america's Most Popular active Politician : survey
Bernie Sanders is america’s Most Popular active Politician : survey

वाशिंगटन। अमरीका में एक नए सर्वेक्षण में वर्मोट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स को सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता घोषित किया गया है। उन्हें 57 प्रतिशत वोट मिले हैं।

हारवर्ड-हैरिस के तजा सर्वेक्षण के अनुसार सैंडर्स 18 से 34 वर्ष के बीच वाली उम्र के लोगों में खासतौर से लोकप्रिय हैं। इस उम्र वर्ग ने उन्हें 62 प्रतिशत रेटिंग दी है। उन्हें 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में भी काफी समर्थन मिला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बड़ी बात यह है कि सर्वेक्षण में शामिल किए गए ट्रंप प्रशासन के 16 अधिकारियों या कांग्रेस के नेताओं में सैंडर्स एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें अधिकांश मतदाताओं ने समर्थन किया है।

दहिल पत्रिका द्वारा मंगलवार को हासिल सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीफन बेनन को मात्र 16 प्रतिशत सकारात्मक मत मिले हैं, जबकि 45 प्रतिशत मतदाता उनके बारे में नकारात्मक विचार रखते हैं।

हारवर्ड-हैरिस के सहनिदेशक मार्क पेन ने कहा कि बर्नी सैंडर्स ने आज की दलीय राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है, जबकि बैनन के ऊपर प्रशासनिक विफलता का आरोप है।

पेन ने कहा कि यह डेमोक्रेट के व्यापक रूप से एकजुट होने का लक्षण है, जबकि रिपब्लिकन बिखरे हुए हैं और एकजुट नहीं हैं। सैंडर्स डेमोक्रेट की एक पूंजी हैं, जबकि बैनन प्रशासन पर एक बोझ हैं।

हिलेरी क्लिंट के को 42 प्रतिशत सकारात्मक और 53 प्रतिशत नकारात्मक मत मिले हैं, जो फरवरी के हारवर्ड-हैरिस सर्वेक्षण से कम है।

सदन में अल्पमत के नेता नैंसी पेलोसी को 31 प्रतिशत सकारात्मक और 48 प्रतिशत नकारात्मक मत मिले हैं, जबकि सीनेट के डेमोक्रेट नेता चार्ल्स शूमर को 27 प्रतिशत सकारात्मक और 35 प्रतिशत नकारात्मक वोट मिले हैं।

रिपब्लिकन खेमे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 प्रतिशत सकारात्मक और 51 प्रतिशत नकारात्मक वोट मिले। सदन के अध्यक्ष पॉल रायन को 34 प्रतिशत सकारात्मक और 47 प्रतिशत नकारात्मक वोट प्राप्त हुए हैं।

सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनल को 23 प्रतिशत सकारात्मक और 42 प्रशित नकारात्मक वोट प्राप्त हुए हैं।