अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत विकल्प मौजूद हैं. ऐसे कई बजट स्मार्टफोन्स मौजूद है जो एंट्री लेवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह परफॉर्मेस देते हैं. स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट पर नजर डालिए।
Moto G5 Plus
Moto G-series भारत में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। इस डिवाइस में लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। इसके अलावा इस डिवाइस में बैटरी लाइफ शानदार है। इस डिवाइस में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है। इस डिवाइस में कैमरा 12 और 5 मेगापिक्सल है।
Coolpad Cool 1
यह स्मार्टफोन बजट रेंज में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652, रैम 4GB, इंटरनल स्टोरेज 32GB है। इसके अलावा इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है।
Xiaomi Redmi Note 4
इस लिस्ट में यह स्मार्टफोन तीसरे नंबर पर है। इस डिवाइस में शानदार बैटरी लाइफ मौजूद है। इस डिवाइस में 4100mAh की बैटरी मौजूद है। इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इस डिवाइस में रियर कैमरा 13 और फ्रंट 5 मेगापिक्सल है।
Xiaomi Mi Max
अगर आप बजट में फैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह Xiaomi Mi Max आप के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस डिवाइस में 6.44 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 650 मौजूद है। इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 3GB और बैटरी 3850mAh है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है।