मुंबई। बेस्ट की साधारण बसों में रोजाना सफर करने वालों के लिए तो किराए में कोई फेर-बदल नहीं किया गया है, लेकिन वातानुकूलिस बसों में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सैलानियों और मुंबईकरों को आकर्षित करने के लिए बेस्ट ने एसी बसों के किराए में 50 प्रतिशत की कमी का एलान किया है।
इसको लेकर प्रशासन की आरे से तैयार किए गए प्रस्ताव को बेस्ट समिति ने पिछले माही ही मंजूरी देरी से मिलने की वजह से यात्रियों को इसका लाभ एक माह बाद अब मिल रहा है। बेस्ट उपक्रम पिछले कुछ वर्षों से घाटे में चल रहा है। बेस्ट बसों के यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही है, सबसे खराब हालत तो वातानुकूलित बसों की है।
हर माह 80 करोड़ का हो रहा घाटा
वातानुकूलित बसों की वजह से बेस्ट को हर माह करीब 80 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बस के किराए में बदलाव किया है, जिसके तहत वातानुकूलित बसों का किराया आधा हो गया है। वर्तमान में एसी बस का न्यूनतम किराया 30 रुपये है, जिसे घटाकर सीधे 15 रुपये कर दिया गया है। 4 किमी. की दूरी तक के लिए 35 रुपये देने पड़ते हैं, अब यात्रियों को इतनी दूरी के लिए सिर्फ 20 रुपये ही देने पड़ेंगे। बेस्ट की एसी बस से 60 किमी. तक की यात्रा 90 रुपये में की जा सकेगी। 55 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 25 रुपये में मिलेगा।
यात्रियों के बढऩे के आसार
इसी तरह से बच्चों को अब इसके लिए 45 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे। साधारण बसों के न्यूनतम किराए में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की गई है, लेकिन लंबी दूरी के स्लैब में बदलावा किया गया है। बस के मासिक व त्रैमासिक पास के दर में बेस्ट प्रशासन की ओर से कमी की गई है। प्रशासन का मानना है कि किराए में किए गए सुधार की वजह से यात्रियों को संया बढ़ेगी।
हो रहा था मोह भंग
बढ़े किराए की वजह से बेस्ट बसों से यात्रियों का मोह भंग होता जा रहा था, जिसकी वजह से ऐसा निर्णय लिया गया। इससे उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों की संया में इजाफा जरूर होगा।
– जगदीश पाटिल, जनरल मैनेजर, बेस्ट
एसी बसों का किराया
दूरी पुराना नया
2 30 15
4 35 20
6 55 25
8 65 30
10 80 35
12 100 40