जम्मू की डलझील की सैर और गिरती बर्फ के बीच आप न सिर्फ इस गर्मी से बच पायंगे बल्कि आपकी छुटियो का मज़ा भी दुगना हो जायगा.
सुरिंसर लेक में ढलती शाम के वक्त का नज़ारा कुछ अलग ही समां बनाता है ,इस लेक की खासियत है इसका कांच की तरह चमकता पानी और इसके चारो ओर पहाड़ और प्राकतिक वृक्ष. अगर आप प्राचीन कला के शौकीन है तो आपके लिए यहाँ एक और खूबसूरत जगह है जिसका नाम है बाहु फोर्ट. 19 सदी का बना ये फोर्ट सिख एम्पायर के राजा गुलाब सिंह के द्वारा बनाएगा है.
इस फोर्ट में सिख साम्राज्य की वीरता और साहस की ना जाने कितनी गाथाये जुडी है. अगर आपके पास अभी भी समय है तो श्रीनगर का तुलिप गार्डन भी आपका इंतज़ार कर रहा है यहाँ के खूबसूरत फूलो की खुशबू और विविधता आपको न सिर्फ सुखों प्रदान करेगी बल्कि आपकी छुट्टियों का मज़ा और बढ़ा जाएगा ,और सब के बाद अगर आपने जम्मू जाकर सेब के बागान नहीं देखे तो फिर क्या देखा. जम्मू के सेब ,केसर की खुशबू और ठंडा मौसम और कहवा के महक ने अगर आपकी छुट्टियों का मज़ा न बढ़ाया तो कहना.