अजमेर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अजमेर के जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा बेटी अनमोल है के तहत जागरूकता अभियान की कडी में शुक्रवार को मदार के कुसुमीया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल व चाचियावास में आर्यभट्ट इन्जीनियरिंग कॉलेज कैंपस में बेटियां अनमोल विषय पर व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित कर लघु फिल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम में जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण द्वारा स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी गई साथ ही मुखबिर योजना, टोल फ्री नम्बर 104, 108 के बारे में बताया गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया।
जिला आईईसी समन्वयक जितेन्द्र हरचंदानी द्वारा लघु फिल्म के माध्यम से युवाओं को जाग्रत किया तथा बेटी बचाओ अभियान में सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ रीना व्यास, आर्य भट्ट कॉलेज प्राचार्य, एसके माथुर, कुसुमीयी स्कूल की प्राचार्य, सिस्टर सुचीता, शालीनी यादव, रवि विलियम, राजकुमार मण्डरावलिया आदि उपस्थित थे।