Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बियोंसे नोल्स को मां बनता देखेगी उनकी बेटी ब्ल्यू आइवी – Sabguru News
Home Entertainment बियोंसे नोल्स को मां बनता देखेगी उनकी बेटी ब्ल्यू आइवी

बियोंसे नोल्स को मां बनता देखेगी उनकी बेटी ब्ल्यू आइवी

0
बियोंसे नोल्स को मां बनता देखेगी उनकी बेटी ब्ल्यू आइवी
Beyonce's daughter Blue Ivy to watch her mom give birth to twins
Beyonce's daughter Blue Ivy to watch her mom give birth to twins
Beyonce’s daughter Blue Ivy to watch her mom give birth to twins

लॉस एंजेलिस। पूरी दुनिया में ख्यातिलब्ध गायिका बियोंसे नोल्स और जे जेड चाहते हैं कि उनकी बेटी ब्ल्यू आइवी मां बियोंसे को बच्चे को जन्म देते हुए देखे। बियोंसे आने वाले सप्ताह में दूसरी बार मां बन सकती हैं और उम्मीद है कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म दें।

हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक दोनों चाहते हैं कि उनकी पांच साल की बेटी बच्चे का जन्म होते देखे, ताकि वह इस पल की गवाह बन सके।

सूत्र के मुताबिक वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जुड़वा बच्चों के आने से कहीं उनकी बेटी खुद को अलग-थलग महसूस न करने लगे, इसलिए वे चाहते हैं कि वह परिवार के साथ इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रहे।