Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'अंगूरी भाभी' को प्रोडक्शन हाउस ने भेजा कानूनी नोटिस - Sabguru News
Home Entertainment ‘अंगूरी भाभी’ को प्रोडक्शन हाउस ने भेजा कानूनी नोटिस

‘अंगूरी भाभी’ को प्रोडक्शन हाउस ने भेजा कानूनी नोटिस

0
‘अंगूरी भाभी’ को प्रोडक्शन हाउस ने भेजा कानूनी नोटिस
bhabhi ji ghar par hain producer sends legal notice to actress Shilpa Shinde
bhabhi ji ghar par hain producer sends legal notice to actress Shilpa Shinde
bhabhi ji ghar par hain producer sends legal notice to actress Shilpa Shinde

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने चर्चित कॉमेडी नाटक ‘भाभीजी घर पर हैं’ छोड़ दिया है और उनका आरोप है कि शो के निर्माता उन्हें ‘मानसिक रूप से प्रताडि़त’ करते थे। इस कारण से प्रोडक्शन हाउस ने अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है।

कार्यक्रम में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली 28 वर्षीय अभिनेत्री शिल्पा ने कहा कि समस्या तब शुरू हुई जब निर्माताओं ने उनसे ऐसे अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा जो उन्हें कहीं और काम करने से रोकता था।

शिल्पा ने कहा कि आप किसी को ऐसे विशेष अनुबंध के लिए बाध्य नहीं कर सकते। आप क्यों किसी का करियर बरबाद करने की कोशिश कर रहे हैं? मैं आपको अपने 25 दिन दे रही हूं फिर आपको क्या समस्या है यदि इस बीच में मैं किसी और शो में काम कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसे अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए। बल्कि मैं तो शो में तब आई थी जब रश्मि देसाई ने अचानक से इसे छोड़ दिया था। मैंने उनकी तब मदद की जब उन्हें जरूरत थी। आज वे अफवाहें फैला रहे हैं कि मैं सेट पर नखरे दिखाती हूं। यही मेरी मानसिक परेशानी की वजह है।’

ऐसी भी खबरें हैं कि शिल्पा ने मेहनताना बढ़ाने की बात की थी और वह शो पर खुद का डिजायनर चाहती थीं। शिल्पा ने कहा कि शो में मुख्य किरदार के तौर पर भी पक्षपात किया गया और सौम्या टंडन को वरीयता दी गई।

उन्होंने कहा कि शो पर उन्हें खुद का परिधान डिजायनर, एक निजी केश सज्जा करने वाला दिया गया लेकिन मुझे नहीं।’ शो के निर्माता एडिट टू प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि अभिनेत्री द्वारा यूं अचानक शो छोडऩे के खिलाफ वह कार्रवाई करेंगे।

प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान में कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि शिल्पा किसी और शो में काम करने की योजना बना रही हैं जो कि प्रतिस्पर्धी चैनल पर प्रसारित होगा। यह अनुबंध का उल्लंघन होगा।

यदि वह हमारे साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देकर काम करना बंद कर सकती हैं तो फिर किसी दूसरे शो में उनका काम करना आश्चर्यजनक है। वह इस मामले में अपने वकीलों की सलाह पर जरूरी कार्रवाई करेंगे।

निर्माताओं ने कहा कि उन्होंने अब तक दो बार शिल्पा के मेहनताने में वृद्धि की है और यह पहली बार नहीं है जब वह गैर पेशेवराना तरीके से पेश आ रही हैं।

इस पर शिल्पा का कहना है कि यदि वह पहले भी गैर पेशेवराना रही हैं तो प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें पहले क्यों नहीं निकाला। उनके कुछ कहने के बाद ही क्यों यह प्रतिक्रिया दी। वह आगे देोंगी कि इस मामले से कैसे निपटना है। शिल्पा इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शोÓ के सेट पर हैं जो जल्दी ही प्रसारित होने वाला है।