गुना। भाई-बहन के अटूट प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन आज से 5 दिन बाद यानी आगामी 29 अगस्त को है। पर इस बार बहनों से राखी बंधवाने के लिए भाइयों को दोपहर बाद तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
रक्षाबंधन वाले दिन दोपहर 1.50 बजे भद्रा के चलते दोपहर तक राखी बंधवाने का मुहूर्त नहीं है, वहीं ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक भद्रा खत्म होने के बाद ही राखी बांधना श्रेयस्कर है।
ज्योतिषाचार्य पंडित संदीप पाठक ने बताया कि 28 अगस्त की रात से भद्रा का मान शुरू हो जाएगा। शनिवार को उदया में पूर्णिमा का मान मिलने से उसी दिन रक्षाबंधन मनाना श्रेयस्कर रहेगाए लेकिन भद्रा दोपहर 1.50 बजे तक रहेगी। उसके बाद ही राखी बंधवाना श्रेयस्कर रहेगा।
पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि भद्रा के चलते सुबह राखी बांधना सही नहीं है। इसके बाद का सारा समय शुभ है। उधर राखी नजदीक आते ही बाजारों में रक्षाबंधन की चहल-पहल दिखने लगी है। जहां बहनें अपने भैया के लिए राखियां खरीद रही हैं, वहीं भाई भी अपनी बहनों के लिए उपहार खरीदने में व्यस्त हैं।
5 रुपए में भेंजे राखी
रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। जिन बहनों के भाई उनके पास है वे तो उनकी कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना करेंगी लेकिन जिनके भाई दूर बैठे हैं आप उनकों मात्र 5 या 10 रुपए में राखी भेज सकती हैं।
जी हां भारत सरकार के डाक-तार विभाग द्वारा इस अवसर पर दस रुपए वाले आकर्षक लिफाफों की बिक्री की जाती हैं। लिफाफे की कीमत 5 रुपए जबकि 5 रुपए डाक का शुल्क लगाया जाता है। इसमें राखी के त्योहार पर बहनें, भाई को मात्र 5 रुपए में एक साथ 3-4 राखियां तक भेज सकती हैं।
बाजार में दिखने लगेगी चहल-पहल
रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल दिखने लगी है। इसके साथ ही दुकान पर भी राखियां दिखाई देने लगीं है। बाजार में हर तरह की राखियां उपलब्ध है। जहां मिक्की एवं डोलन बच्चों को लुभा रहे है तो बड़ों को धागे आकर्षित कर रहे है। राखी पर्व पर इस बार महंगाई की मार भी देखने को नहीं मिल रही है। गत सालों में हर साल राखी के भाव चार गुना तक बढ़ जाते थे।