नई दिल्ली। दक्षिणीपंथी राष्ट्रवादी संगठन भगत सिंह क्रांति सेना ने आपसी कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी पर पोस्टर के माध्यम से एक बार फिर हमला बोला है। हालांकि इस बार भी उनके निशाने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं।
संगठन द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में लगाये गये नए पोस्टर में केजरीवाल की तुलना जर्मन तानाशाह अडोल्फ हिटलर से की है।
भगत सिंह क्रांति सेना ने इन पोस्टरों को महादेव रोड के अलावा राजधानी के विभिन्न स्थानों पर चिपकाया है। पोस्टर में आप पार्टी से निकाले गये नेता योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ सहानुभूति भी प्रकट की गई है।
पोस्टरों में केजरीवाल को हिटलर की पोशाक में दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा है कि अगर आम आदमी पार्टी में रहना है तो अरविंद.अरविंद कहना होगा।
कुल मिलाकर इन पोस्टरों का मकसद यह है कि पार्टी में केजरीवाल का एकाधिकार है और जिसे भी इस पार्टी में रहना है उसे केजरीवाल के नाम का जाप करना होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भगत सिंह क्रांति सेना ने गत एक अप्रैल यानी मूर्ख दिवस के मौके पर भी दिल्ली और नोएडा में जगह-जगह पोस्टर लगाकर केजरीवाल दिवस की बधाई दी थी।
इसके अलावा कश्मीर मुद्दे पर प्रशांत भूषण के जनमत संग्रह वाले बयान पर जिस शख्स ने भूषण के ऑफिस में घुसकर उनसे मारपीट की थीए वो भी भगत सिंह क्रांति सेना से ही संबंध रखता था।