Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कलश यात्रा के बाद शुरू हुई भागवत कथा - Sabguru News
Home Rajasthan कलश यात्रा के बाद शुरू हुई भागवत कथा

कलश यात्रा के बाद शुरू हुई भागवत कथा

0
कलश यात्रा के बाद शुरू हुई भागवत कथा

2
सबगुरु न्यूज-सिरोही। खण्डेलवाल छात्रावास में भागवत कथा वाचन शुरू होने से पहले शुक्रवार को शहर में कलश यात्रा निकाली गई। राजाराम महाराज एवं कथावाचक सरस प्रवक्ता बालसंत बांके बिहारी महाराज के सान्निध्य में निकली कलश एवं पोथी यात्रा में आस्था श्रद्धा व भक्ति का भाव उमड पडा। इस अवसर पर भागवत् कथारस का पान करने के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति सरिता में गोते लगाये।

सदर बाजार स्थित खण्डेलवाल समाज के चारभुजा मंदिर से शुक्रवार को पोथी यात्रा शुरू हुई। बैण्ड बाजे, डी.जे. साउण्ड के साथ नृत्य कर झूमते भक्त पोथीे यात्रा लेकर कथा स्थल खण्डेलवाल छात्रावास पहुंचे। यहां पर कथा शुरू हुई; इससे पहले विधि विधान पूर्वक पं. संजय श्रीमाली ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराईं। राजाराम महाराज ने कथा के आयोजक परिवारो को आशीर्वचन दिये।

1

श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताते हुये बाल संत ने कहा कि यह कथा अमृत तुल्य है और प्रत्येक इन्सान को जीवन में कथा का श्रवण कर मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत् सुनने से व्यक्ति अपने पाप व दुखो से मुक्त हो सकता है। बालसंत ने भजन ’’थारे उमर रा दिन दोड्या दोड्या जावे म्हारा भाईडा, राम ने सुमिरले- हरि ने सुमिरलेरे…….’’ सुनाकर सम्पूर्ण वातावरण को उमंग व उल्लास में भरकर झूमने को मजबूर कर दिया। संत ने कहा कि ’’ बिनु सत्संग विवेक ना होई राम कृपा बिन सुलभ ना सोही’’।

4
कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रकाश खण्डेलवाल ने किया इस मौके पर भरत भाई डीसा, कैलाश कुलवाल, अचलचंद खुटेटा, पुखराज भाई, वसंत भाई, छगनलाल भटाना, प्रदीप कुमार, कैलाश नाटानी, लोकेश खण्डेलवाल, दिलीप खुटेटा, विलास, हिम्मतमल, गणेशमल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

विध्या दीदी ने सुनाया नानीबाई का मायरा
भागवत् कथा के दूसरे सत्र में विध्या दीदी ने भजनो के साथ भगवान की महिमा सुनाते हुये तीन दिवसीय नानीबाई का मायरा का शुभारम्भ किया। प्रारम्भ में संतो का एवम् विध्या दीदी का आयोजक परिवारों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।