इंदौर। राष्ट्र संत परम पूज्य सद्गुरु भय्यूजी महाराज की पत्नी माधवी देशमुख का रविवार दोपहर 2 बजे मेघदूत मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
वैदिक मन्त्रों के बीच राष्ट्रसंत ने अपने 15 वर्षीय पुत्री कल्याणी देशमुख (कुहू) के साथ चिता को मुखाग्नि दी। इसअवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों के आलावा बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञ, पत्रकार बंधू,अधिकारीगण उपस्थित थे।
अंतिम संस्कार के पश्चात मेघदूत मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गणमान्य नागरिकों ने सौ माधवी देशमुख के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलिअर्पित की।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में म.प्र. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंहचौहान, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के प्रतिनिधि के रूप में शासन के सचिव अनिलपटेल, गुजरात के पर्यटन सचिव हैदर साहब, महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, म.प्र.के खाद्य मंत्री विजय शाह, इंदौर शहर बीजेपी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, इंदौरविकास प्राधिकरण के चेयरमैन शंकर लालवानी, पार्षद चंदू शिंदे, पूर्व कांग्रेस विधायक आश्विनजोशी , महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गुलाबराव गावंडे, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख,पूर्व मंत्री राजेंद्र शिंगने,सांसद हेमंत गोडसे, सांसद कृपाल तुमने, मद्यभारत हिंदी साहित्य समिति के साहित्य मंत्री हरेराम बाजपेई, आकाश विजयवर्गीय, विधायक प्रदीप जैस्वाल, विधायक राजेंद्र विचारे, पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला सहित वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग, प्रकाशहिंदुस्तानी, घनश्याम पटेल, जीतेन्द्र सोनी, के के झा, मी मराठी के तुलसीदास भोईटे, कीर्ति राणा,प्रतिक श्रीवास्तव, सुनील जोशी, विष्णु गोयल, हेमंत शर्मा, राजा शर्मा, मनोज बिनवाल, तुशीरचौधरी, राहुल करेया एवं अन्य उपस्थित थे।
धर्म गुरु और संत महात्मा भी शामिल हुए
अंतिम संस्कार में उज्जैन के सुमन गुरूजी, भंते संघशील, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदासमहाराज, राम गोपालदास महाराज, राधे बाबा, गजानन मंदिर के दादु महाराज समेत कईसंत शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद आर पवार ने किया औरसभी गणमान्यजानो का आभार माना।