अजमेर/पुष्कर। बाबा रामदेव के जातरूओं की सेवार्थ पुष्कर के समीप जोगिणया धाम में भंडारा बुधवार से विधिवत प्रारंभ हो गया।
जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक के अनुसार पुष्कर में बाबा रामदेव के जातरुओं का भंडारा हर साल चलता है। बुधवार को इसी क्रम में 10वें भंडारे की शुरुआत हुई। यह भंडारा जोगिणया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से चलाया जाता रहा है।
रामदेव जी की पूजा करने के बाद जोत व झण्डा गाजे बाजे के साथ भण्डारे पर चढ़ाया गया। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे के झंडारोहण कार्यक्रम में महेंद्र विक्रम सिंह, इन्द्र सिंह चौहान, वीरम सिंह रावत, डॉ गोपाल बाहेती समेत बडी संख्या में गणमान्य भक्तजन मौजूद थे। जातरुओं की सेवा के लिए भण्डारा सुबह से रात 11 बजे तक खुला रहेगा।