जयपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को जोधपुर की सीबीआई कोर्ट में आवेदन दिया है। दरअसल इस केस में कई गवाह अपने बयान से पलट गए हैं।
सीबीआई इन गवाहों से पूछताछ कर इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करना चाहती है। इसलिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है। हालांकि इस संबंध में सीबीआई की ओर से अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि राजस्थान की सियासत में भूचाल लाने वाला एएनएम भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
इस मामले में कांग्रेस के पूर्व काबिना मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा और पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई जेल में बंद है। भंवरी देवी नर्स थी लेकिन उसकी राजनीतिक लोगों से नजदीकियों के काफी चर्चे थे।
उसकी एक सेक्स सीडी ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया था। सीबीआई ने इस मामले में अनुसंधान के दौरान भंवरीदेवी के जले अवशेष समेत कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्रित किए थे। फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
यह भी पढें
पत्नी को धोखे में रख अपनी ‘बहन’ से बनाए शारीरिक संबंध
पटना में महादलित महिला के साथ 9 लोगों ने किया गैंगरेप