नई दिल्ली। आईलीग फुटबाल चैंपियनशिप में पदार्पण करने जा रही भारत एफसी ने 2014-15 सत्र के लिए अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर डिफेंडर राबर्ट बाबी हासेल को अनुबंधित किया है। हासेल इंग्लैंड के बार्नस्ले एफसी से पुणे स्थित क्लब का हिस्सा बनेंगे।
भारत एफसी 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे आई लीग में पहली बार खेलने उतरेगी। 34 वर्षीय हासेल मिडफील्ड सहित कई पोजिशन पर खेल सकते है। मेंसफील्ड टाउन में 1997-98 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले हासेल अपने कलब की ओर से 164 मैचों में हिस्सा ले चुके है।
वर्ष 2004 में हासेल फुटबाल चैंपियनशिप टीम बार्नस्ले एफसी में शामिल हुए जिसके लिउ वह दस साल में 270 मैच खेल चुके हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 2011-12 में वह टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं।
भारत एफसी के मुख्य कोच स्टुअर्ट वाटकिस ने कहा कि मैने बाबी को पिछले 10 वर्षो में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते देखा है। मैं उनकी क्षमता से वाकिफ हूं और मुझे यकीन है कि इतने बड़े स्तर पर खेलने के बाद वह हमारी टीम के लिए अहम साबित होंगे तथा युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी साबित होंगे।