अजमेर। भारत विकास परिषद का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में भूतपूर्व एयरचीफ मार्शल आर.सी. वाजपेयी ने कहा कि राष्ट्रप्रेम की शुरूआत अपने घर से ही होती है।
देश की पिछले शासनकालों में बहुत ही ढुलमुल विदेश नीति रही जिसके कारण देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। भूतपूर्व शासन द्वारा अपनाई गई नीतियों से साम्प्रदायिक सौहार्द भी बहुत बिगड़े हैं।
भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम पारीक ने कहा कि बड़ें ही हर्ष का विषय है कि भारत विकास परिषद् राजस्थान मध्य प्रान्त अजमेर शहर को 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।
अधिवेशन में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम पारीक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपल, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अजय दत्ता, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास, क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख कैलाश चन्द्र, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम पारीक समेत देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद थे।
https://www.sabguru.com/bhartiya-mazdoor-sangh-state-level-convection-in-jhunjhunu/