जयपुर। भारतीय मजदूर संघ ने शनिवार को विश्वकर्मा जयंति राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाई।
इस अवसर पर विद्युत भवन जनपथ, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रधान कार्यालय एवं भारतीय मजदूर संघ कार्यालय सरदार पटेल मार्ग सी-स्कीम से रैली निकाल कर भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रमिक शहीद स्मारक गोवर्नमेंट होस्टल पहुंचे। यहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद सभा का आयोजन हुआ।
सभा को भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रभारी अख्तर हुसैन एवं अखिल भारतीय वित्त सचित एसके राठौर ने संबोधित करते हुए विश्वकर्मा जयंति एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा इसे राष्ट्रीय श्रम दिवस के रुप में मनाने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
सभा में विद्युत, जल एवं रोडवेज में किए जा रहे निजीकरण के खिलाफ राज्य सरकार को वक्ताओं ने चेतावनी दी। सभा में नवम्बर 2016 माह में राज्य सरकार के खिलाफ प्रांत व्यापी रैली की भी घोषणा की गई।
सभा एवं रैली में विद्युत, रोडवेज, आंगनबाड़ी, बैंक जलमहल फुटपाथ, मुहाना मण्डी, होटल्स, आॅटो यूनियन एवं हिगोनिया गोशाला के श्रमिकों ने भाग लिया।