Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bharatiya sindhu sabha ajmer branch campaign swadeshi diwali
Home Rajasthan Ajmer अजमेर : स्वदेशी दीपावली के पत्रकों का वितरण, स्टीकर चिपकाए

अजमेर : स्वदेशी दीपावली के पत्रकों का वितरण, स्टीकर चिपकाए

0
अजमेर : स्वदेशी दीपावली के पत्रकों का वितरण, स्टीकर चिपकाए
bharatiya sindhu sabha ajmer branch campaign swadeshi diwali
bharatiya sindhu sabha ajmer branch campaign swadeshi diwali
bharatiya sindhu sabha ajmer branch campaign swadeshi diwali

अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा की ईकाई की ओर से स्वदेशी दीपावली व स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए विभिन्न विद्यालयों में पत्रक वितरण कर जन जागरण किया गया।

संस्था के महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी व सिन्धी शिक्षा समिति अध्यक्ष भगवान कलवाणी ने स्कूली बच्चों को स्वदेशी का महत्व बताया। इसी क्रम में कमलेश शर्मा के नेतृत्व में मदार गेट, कवंडसपुरा, नला बाजार व डिग्गी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों से सम्पर्क किया गया।

सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि यह अभियान पूरे राज्य में सभी ईकाईयों द्वारा चलाया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुओं के निरंतर उपयोग से देश की आर्थिक मजबूती के साथरोजगार को बढावा मिलेगा।

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने कहा कि प्रचार सामग्री में स्वदेशी वस्तुओं की सूची सहित उपयोग का पूरा विवरण दिया गया है, जिससे समाज के प्रबुद्धजनों को जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, प्रकाश जेठरा, विधि मंत्री महेश सावलाणी, किशन देवाणी, वासुदेव मंघाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।