भरतपुर। भरतपुर पुलिस की विशेष सीआईयू टीम ने गुरूवार प्रातः बडी कामयाबी अर्जित करते हुऐ अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग के सरगना सहित तीन साथी डकैतों को हथियारों के भारी जखीरे के साथ धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि जिला भरतपुर एवं पडौसी राज्यों में गत दिनों से लगातार हो रही डकैती एवं नकबजनी की वारदातों को ट्रैस करने हेतु जिला पुलिस की सीआईयू टीम एवं साईक्लोन सैल द्वारा विषेष टीम बनाकर निगरानी की जा रही थी।
प्रातः टीम को जानकारी मिली कि हलैना डकैती में वाछिंत ईनामी डकैत मुनेष उर्फ मनीष उर्फ भूरा उर्फ मोहनसिंह पुत्र बदनसिंह उर्फ रामबीर जाति बावरिया उम्र 25 साल निवासी चक घरवारी थाना डीग हाल नाथूसरी का चौपटा थाना चौपटा जिला सिरसा हरियाणा, सोनू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र कृपालसिंह जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी आजाद नगर थाना चिकसाना जिला भरतपुर हाल सुरेसिया बस्ती बार्ड नं. 42 हनुमानगढ जिला हनुमानगढ, विक्रम पुत्र वेदू जाति बावरिया उम्र 20 साल निवासी दूजाना थाना कोतवाली जिला झज्जर हरियाणा व रामेष्वरसिंह पुत्र रमनसिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाटौली थून थाना डीग जिला भरतपुर हथियारों सहित मथुरा यूपी की तरफ किसी वारदात को अन्जाम देने जा रहे है। जिस पर जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों एवं चौकियों पर नाकाबंदी करवाई गई।
सी.आई.यू. टीम के अधिकारियों व जवानों को मथुरा रोड पर अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया। रारह रेलवे ऑवर ब्रिज पर नाकाबंदी कर रही टीम ने दो मोटरसाईकलों को संदिग्ध जानकर रूकवाया तो उक्त बदमाश रूके नही और तेजगति से रारह की ओर निकल भागे। जिस पर आगे तैनात टीम को सूचना दी व दोनों टीमों ने संयुक्त कार्यवाही कर चारों ईनामी डकैतों को गिरफ्तार किया।
तलाशी में मुनेष उर्फ मनीष के कब्जे से 5 कट्टा व 71 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल, सोनू उर्फ ओमप्रकाश से 1 पौना 315 बोर, 1 पौना 12 बोर, 45 कारतूस 12 बोर, 1 लोहा काटने की कटर, 1 चाकू व एक काले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल, विक्रम से 1 कट्टा व 13 कारतूस 315 बोर एवं रामेश्वरसिंह के कब्जे से 1 कटटा व 15 कारतूस 315 बोर बरामद किए गए है।
उन्होने बताया कि इनकी तलाशी में पुलिस को कुल 9 हथियार एवं 144 कारतूस बरामद हुए है। प्रारंभिक पूछताछ में बदमाषों द्वारा विगत माह 8-9 नवम्बर की रात्रि में जिला मथुरा (उ0प्र0) के गॉव पाली में हुई 6 करोड की डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए स्वयं की गैंग द्वारा वारदात किया जाना स्वीकार किया है। इस घटना में इस गैंग द्वारा लगभग 150 राउण्ड फायर किए जिसमें पॉच ग्रामीणजन एंव परिवार के तीन सदस्यों के गोली लगी।