नई दिल्ली। देश की अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने नेशनल रोमिंग चार्ज खत्म करने का एलान किया है।
कंपनी प्रबंधन ने घोषणा की है कि 1 अप्रेल, 2017 से एयरटेल ग्राहकों को फ्री इनकमिंग कॉल्स, ऑउटगोईंग कॉल्स पर प्रीमियम चार्ज नहीं लगेगा और फ्री डेटा रोमिंग की सुविधा दी जाएगी।
भारती एयरटेल के सीईओ एवं एमडी गोपाल विठ्ठल ने कहा कि इस एलान के साथ हमने ग्राहकों के लिए नेशनल रोमिंग को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही अब हमारे ग्राहकों के लिए पूरा देश लोकल नेटवर्क बन जाएगा।
इस तरह हम अपने ग्राहकों को एक बार फिर सबसे बेहतर अनुभव देंगे। भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अफ्रीका, एशिया के 17 देशों में अपना नेटवर्क चलाती है।
पूरी दुनिया में 36.8 करोड़ ग्राहकों की संख्या के आधार पर दुनिया के तीन बड़ी मोबाइल कंपनियों में आती है।