जयपुर। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शनिवार से जयपुर में शुरू हो गई। इस बैठक में अधिवेशन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार को मोती नगर स्थित किसान संघ कार्यालय में प्रबंधकों की बैठक लेकर राष्ट्रीय महामंत्री प्रभाकर केलकर व राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने अधिवेशन की तैयारियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
१९ से २१ फरवरी को जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में देशभर के सभी प्रांतों के करीब दस हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। आगंतुक सदस्यों के आवास, भोजन, बौद्धिक, यातायात, जल प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए २५ समितियों में हजार से अधिक किसान संघ कार्यकर्ता प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
राजस्थान प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बद्री नारायण चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश स्तर के कई जिलों समेत जयपुर महानगर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
प्रदेशाध्यक्ष मणिलाल लबाना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री केलकर व संगठन मंत्री कुलकर्णी समेत राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जुगल किशोर मिश्र ने की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर उन्हें व्यवस्था से संबंधित सुझााव दिए।
महामंत्री चौधरी ने बताया कि शनिवार से शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अधिवेशन की तैयारियों से लेकर स्थान का अवलोकन कर व्यवस्थाओं के संबंध में विचार किया जा रहा है। इसी क्रम में २३ नवंबर को पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री व राष्ट्रीय संगठन मंत्री इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।