झुंझुनूं। भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन शनिवार से झुंझुनूं में शुरू हुआ।
अधिवेशन में मजदूर प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सरकार के मंत्रियों का घेराव करने या फिर काले झंडे दिखाने में वे पीछे नहीं हटेंगे।
प्रदेश स्तरीय इस अधिवेशन में प्रदेशभर के मजदूर प्रतिनिधियों के अलावा राष्ट्रीय वित्त सचिव एसके राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष विजयसिंह चौहान तथा प्रदेश महामंत्री दीनानाथ रूंथला हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में विभिन्न वर्ग के श्रमिकों व कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में तय किया गया कि रविवार को अधिवेशन के समापन सत्र में इन समस्याओं के समाधान को लेकर पहले सरकार से वार्ता और बाद में आंदोलनात्मक रणनीति बनाने पर निर्णय होंगे।
https://www.sabguru.com/bharat-vikas-parishad-national-conviction-brahmanand-ajmer/