नई दिल्ली। पूर्व बल्लेबाज के पी भास्कर पिल्लई दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने कोच पद के लिए आशीष कपूर, भास्कर, हितेश शर्मा और पिछले सत्र के कोच विजय दहिया का साक्षात्कार किया।
माना जा रहा है कि भास्कर पिल्लई मुख्य कोच पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि उन्हें भारत के पूर्व आफ स्पिनर आशीष कपूर से कड़ी चुनौती मिल सकती है। मध्यम गति के गेंदबाज अमित भंडारी को गेंदबाजी कोच के पद पर बनाए रखा जा सकता है।
जिन पांच उम्मीद्वारों के साक्षात्कार लिये गये उनमें कपूर ने सर्वाधिक 128 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 398 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से चार टेस्ट और 17 वनडे भी खेले हैं जिनमें 1996 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भी शामिल है।
वहीं, भाष्कर ने 2007 में राजस्थान की सीनियर टीम को कोचिंग दी थी और 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 5443 रन बनाए हैं।
हितेश शर्मा ने छह प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और उन्हें दौड़ में नहीं माना जा रहा है। उनके पास केवल एनसीए लेवल तीन की डिग्री है। निखिल चोपड़ा, अतुल वासन, विनय लांबा और शरणदीप सिंह में से किन्हीं तीन को चयनकर्ता बनाया जा सकता है।