भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने लाखो रुपए के आभूषण बरामद किये है। तमिलनाडु से एक करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना एवं सोने के आभूषण चुराने के आरोप में पुलिस ने करीब सत्तर लाख रुपए के आभूषण बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
भीलवाडा में प्रतापनगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने आज बताया कि इस मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो और एक आरोपी को जोधपुर जिले की बिलाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मास्टरमाइंड दिनेश फरार है।
व्यास ने बताया कि कल रात सर्किट हाउस के निकट दो युवकों के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास से दो बैग में भरे सोने के आभूषण मिले जिनका वजन दो किलो 150 ग्राम निकला। इन आभूषणों की कीमत करीब सत्तर लाख रुपए बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक पाली जिले के जैतारण कस्बे के रहने वाले दीपक गुर्जर और अमर गुर्जर है। इनसे पूछताछ में पता लगा कि दीपक चैन्नई में गोमाराम नामक स्वर्णकार के यहां काम करता था। जहां उसने अपने तीन साथियों अमर गुर्जर, चेतन और दिनेश के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और एक करोड़ से ज्यादा का सोना चुराकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि बिलाड़ा पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार किया जिसके पास 880 ग्राम सोना बरामद हुआ। चारों आरोपी पाली जिले के रहने वाले बताये गये है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन्नई पुलिस को जानकारी दी है।