भोपाल। भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले एक भेल अधिकरी की दो दिन से लापता बेटी की लाश शुक्रवार को बड़े तालाब में मिली।
कारमल कान्वेन्ट स्कूल में पडऩे वाली 16 वर्षीय सृष्टि वर्मा दो दिन पहले शाम को पौने चार बजे घर से कोचिंग इंस्टीट्यूट जाने का कहकर घर से निकली थी। उसके बाद से ही उसका कोई पता नही था। बताया जाता है कि वह दो साल से डिप्रेशन में थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक साकेत नगर निवासी अनिल वर्मा भेल में असिस्टेंट ऑफिसर हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी सृष्टि एमपी नगर के एक कोचिंग इंस्टीटयूट में जाती थी।
उसके पिता के मुताबिक वह बुधवार दोपहर करीब पौने चार बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। रात करीब पौने आठ बजे जब वे उसे लेने के लिए कोचिंग पहुंचे तो पता चला कि सृष्टि वहां पहुंची ही नहीं।
काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली तो रात करीब 11 बजे वे पत्नी गायत्री के साथ बाग सेवनिया थाने पहुंचे। पुलिस ने वायरलेस सेट पर सृष्टि का हुलिया प्रसारित किया तो कोहेफिजा पुलिस ने वीआईपी रोड के पास एक बैग मिलने की सूचना दी।
एक सिपाही के जरिए बैग मंगाया गया, जो सृष्टि का ही निकला। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।