भोपाल। मध्यप्रदेश में वाट्सअप, ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल नेटवर्किंग साइटों का दुरुपयोग करने वालों की खैर अब नहीं। भोपाल क्राइम ब्रांच ने इनके जरिये अफवाह फैलाकर आम लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वालों को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए एक अलग टीम बनाई गई है, जो लगातार फेसबुक, वॉट्सएप और ट्विटर पर नजर रखेगी और गडबडी करने वालों को जवाब देगी। इस टीम को वॉट्सअप और सोशल मीडिया से अफवाह रोकने की जिम्मेदारी दी गई है।»
शुक्रवार को वॉट्स पर एक मैसेज के जरिए यह अफवाह फैला दी गई थी कि राजधानी भोपाल में भीड-भाड वाले स्थान आतंकवादियों के निशाने पर हैं। इससे भोपाल में दहशत का माहौल बन गया है।
क्राइम ब्रांच ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को एक अन्य मैसेज वॉट्सएप पर डाला, जिसमें लिखा गया कि यह अफवाह झूठी है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का निर्णय किया। अब वह राजधानी समेत प्रदेशभर में अफवाह फैलाने वालों को काउंटर अटैक करके जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि तीन-चार सालों के दौरान देशभर में सोशल मीडिया के दुरुपयोग की कई घटनाएं सामने आई हैं। कई बार देश में सांप्रदायिक दंगे भडकाने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैला दी जाती हैं, तो आतंकियों द्वारा बेंगलुरु में भी इसी तरह अफवाह फैलाई गई थी, जिसके बाद देश के दक्षिणी व पश्चिमी क्षेत्रों में बसे लोगों ने अपने घरों के लिए वापसी की तैयारी कर ली थी।
यूपी में तो ऐसी अफवाहों के कारण आए दिन दंगे होते रहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा कम ही होता है और होगा तो ऐसे लोगों को सोशल मीडिया की ही जुबान में जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही गलत मैसेजिंग और डरावने फोटो-वीडियो भेजने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।