भोपाल। तीन साल की मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, साथ ही उसे बुधवार को जिला कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गुरूवार को पुलिस महानिर्देशक ऋषि कुमार शुक्ला ने इस केस की जिम्मेदारी एडीजी अरूणा मोहन राव को सौंप दी है। अरूणा मोहन राव केस की मॉनिटरिंग करेंगी। इस केस के संबंध में एडीजी ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है।
उल्लेखनीय है कि कोलार थाना प्रभारी पर आरोपी स्कूल संचालक को बचाने के आरोप लगे है। इस कारण केस की डॉयरी अब क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है।
वहीं एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने थाना प्रभारी पर भी जांच में आरोप लगाए है। थाना प्रभारी की जांच की जा रही है। यदि टीआई दोषी पाए जाते है। तो कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
बच्ची की मां ने मुझे बताया है कि उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। बच्ची का मेडिकल भी तुरंत नहीं कराया गया, यह गंभीर चूक है। पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। चार दिन बाद पुलिस रिमांड लेकर कुछ नहीं निकलेगा। मामले की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराए जाने के आदेश होने चाहिए।
-रेणु शर्मा, रिटायर्ड सत्र न्यायाधीश