भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा भवन के सभागार में सिंहस्थ के मद्देनजर ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज विषय पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर के विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे गए।
अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने भी पर्यावरण को लेकर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया। वहीं, रविवार को वे आतंकवाद पर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत को न तो भयभीत कर पाया है और न ही देश की व्यवस्था को बिगाड़ सका है।
रविवार को राजधानी के होटल पलाश में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पेरिस हमले पर आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्रीश्री रविशंकर ने यूरोपीय देशों पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि विश्व में आतंकवाद के दोहरे मापदंड अपनाए जाते हैं। यूरोप या अन्य विकसित देश में आतंकवाद के लिए जो प्रतिक्रिया होती है, वह भारत में होने वाली आतंकवादी घटनाओं में नहीं होती।
श्रीश्री रविशंकर ने कहा इस समय पूरी दुनिया में आतंक का माहौल है। भारत भी इससे अछूता नहीं है, लेकिन उसके बाद भी हमारे यहां दहशत का माहौल नहीं है।
इसकी वजह यह है कि हम आतंकवाद का सामने करने में सक्षम है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं, जबकि अन्य देशों में ऐसा नहीं होता। वे किसी भी घटना के बाद घबरा जाते हैं। इसीलिए भारत आतंकवाद से निपटने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से दुनिया का नेतृत्व कर सकता है।