Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Bhubaneswar- bhadrak Passenger train rams into goods train at cuttack
Home Odisha Bhubaneswar कटक पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी में सीधी टक्कर, राहत एवं बचाव कार्य जारी

कटक पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी में सीधी टक्कर, राहत एवं बचाव कार्य जारी

0
कटक पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी में सीधी टक्कर, राहत एवं बचाव कार्य जारी
Bhubaneswar- bhadrak Passenger train rams into goods train at cuttack
Bhubaneswar- bhadrak Passenger train rams into goods train at cuttack
Bhubaneswar- bhadrak Passenger train rams into goods train at cuttack

भुवनेश्वर। कटक के काठजोडी स्टेशन के पास गुरुवार शाम एक पैसेंजर ट्रेन व मालवाही ट्रेन के बीच सीधी टक्कर होने के कारण एक यात्री की मौत होने व अनेक लोगों के घायल होने के समाचार हैं।

अनेक यात्री अभी भी ट्रेन के नीचे दबे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गंभीर रुप से घायल 17 लोगों को एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढने की आशंका है।

जिलाधिकारी, खोर्धा के डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। 9 एंबुलैंस गाडियां घटना स्थल पर हैं और बचाव कार्य जोरों पर है।

कटक के जिलाधिकारी ने बताया कि एक पैसेंजर ट्रेन तथा भद्रक डीएमयु के बीच सीधी टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक 17 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाचे दबे हुए हैं, उन्हें निकलाने के लिए ट्रेन को काटा जा रहा है।

घटनास्थल पर एक्सिडेंट रिलिफ ट्रेन के साथ साथ ओड़्राफ की टीम पहुंच कर काम करना शुरु कर दिया है। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दिया है।
इस दुर्घटना के बाद कटक व भुवनेश्वर के बीच रेल यात्रा बाधित हो गई है।

इस मार्ग पर ट्रेन नहीं चल पा रही है। पूर्व तट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यह दुर्घटना शाम को साढे छह बजे हुई है।

घायलों को बचाने के लिए समस्त प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं।