Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Bhubaneswar mayor Ananta Narayan Jena in soup over sex scandal video
Home Odisha Bhubaneswar सोशल मीडिया में छाया भुवनेश्वर के मेयर का सेक्स वीडियो!

सोशल मीडिया में छाया भुवनेश्वर के मेयर का सेक्स वीडियो!

0
सोशल मीडिया में छाया भुवनेश्वर के मेयर का सेक्स वीडियो!
Bhubaneswar mayor Ananta Narayan Jena in soup over sex scandal video
Bhubaneswar mayor Ananta Narayan Jena in soup over sex scandal video
Bhubaneswar mayor Ananta Narayan Jena in soup over sex scandal video

भुवनेश्वर। सोशल मीडिया में एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

इस वीडियो के वाइरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि इस वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, वह भुवनेश्वर के मेयर अनंत नारायण जेना हैं।

इस वीडियो के वाइरल होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के भुवनेश्वर जिलाध्यक्ष हरेकृष्ण खुंटिया ने कहा है कि इस सीडी में जो व्यक्ति दिख रहे हैं वह भुवनेश्रर के मेयर अनंत नारायण जेना ही हैं।

इस सीडी के कारण एक इंजीनियरिंग छात्र आशुतोष की हत्या भी जेना के इशारे में हुई है। भाजपा इस मुद्दे पर शुक्रवार को पुलिस के कार्यालय का घेराव करेगी।

खुंटिया ने कहा कि मेयर के इस वीडियो में उपस्थित महिला की बेटी ने इसका वीडियो बनाया है। इंजीनियरिंग कालेज के छात्र आशुतोष महिला की बेटी का मित्र था। उसके पास भी यह वीडियो था।

यही कारण है कि गुस्से में मेयर अनंत नारायण जेना ने आशुतोष की हत्या करने की साजिश रची व ड्रग्स माफिया के सहयोग से हत्या करवा दी। आशुतोष की मौत के बाद ड्रग्स माफिया शेख ममताज को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बजाय छोड़ दिया।

मेयर जेना के दबाव के कारण ऐसा हुआ। इस मामले में पुलिस किसी प्रकार की जांच नहीं कर रही है। खुंटिया ने कहा कि क्योंकि मेयर जेना मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी हैं।

पार्टी के अधिकृत हस्ताक्षर करने का अधिकार मुख्यमंत्री ने जेना को दिया है। इससे उनके मुख्यमंत्री से करीबी होने का पता चलता है। यही कारण है कि उन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि यौन कांड, हत्या व ड्रग्स माफिया को सहयोग देने के आरोप में मेयर अनंत जेना को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा शुक्रवार को कमिशनरेट पुलिस कार्यालय का घेराव करेगी।

उधर मेयर अनंत नारायण जेना ने इस मामले को काल्पनिक बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है वह कोई और है। उसका पेट बड़ा है तथा उसकी नाक उनसे भिन्न है। किसी ने इर्षया के कारण इस तरह की बातें फैलाई है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले में मानहानी का दावा करेंगे, तो वह इस सवाल को टाल गये। एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष इतीश प्रधान ने भी कहा कि है कि इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मेयर अनंत नारायण जेना ही हैं। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।