Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कड़ी सुरक्षा में तृप्ति देसाई ने की नाशिक के कपालेश्वर मंदिर में पूजा – Sabguru News
Home Breaking कड़ी सुरक्षा में तृप्ति देसाई ने की नाशिक के कपालेश्वर मंदिर में पूजा

कड़ी सुरक्षा में तृप्ति देसाई ने की नाशिक के कपालेश्वर मंदिर में पूजा

0
कड़ी सुरक्षा में तृप्ति देसाई ने की नाशिक के कपालेश्वर मंदिर में पूजा
bhumata brigade chief trupti desai enter in kapaleeshwar temple in nashik
bhumata brigade chief trupti desai enter in kapaleeshwar temple in nashik
bhumata brigade chief trupti desai enter in kapaleeshwar temple in nashik

मुंबई। भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नाशिक के प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किया, लेकिन मंदिर के गर्भगृह में नहीं गई। तथाकथित रूप से कुछ हिंदू मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए वे मुहिम चला रही हैं।

पंचवटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक पी एच सपकाले ने कहा कि तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ता आज अर्थात शुक्रवार की दोपहर मंदिर पहुंची और कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच ‘गर्भ गृह’ के बाहर पूजा की। बाद में तृप्ति और अन्य को पुलिस वाहन में बैठाकर मंदिर से कुछ दूर पहुंचाया गया जहां से वे पुणे के लिए रवाना हो गईं।

बताया जाता है कि पिछले गुरूवार को तृप्ति स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारियों तथा ट्रस्टियों के कड़े विरोध के बाद पूजा किए बिना ही लौट गई थीं। पुलिस ने आज तृप्ति के दौरे के चलते मंदिर में और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

जब तृप्ति और उनकी साथी कार्यकर्ता मंदिर पहुंची तो मंदिर के ट्रस्ट के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नियमों तथा परंपराओं के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने गर्भ गृह के बाहर पूजा की।