![भूमि पेडनेकर नहीं चाहतीं टीवी शो करना भूमि पेडनेकर नहीं चाहतीं टीवी शो करना](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/09/bhumi-bhumi.jpg)
![bhumi pednekar Doesn't want to do TV show now](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/09/bhumi-bhumi.jpg)
नई दिल्ली। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित और लघु फिल्म में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिलहाल छोटे पर्दे पर काम करना नहीं चाहतीं, क्योंकि वह हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं।
यह पूछे जाने पर कि डिजिटल मीडिया की लघु फिल्मों में काम के बाद छोटे पर्दे पर कदम रखने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी सिर्फ फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। अपने जीवन में यही करना चाहती थी और जिस तरह की भूमिकाएं मुझे मिल रही हैं, उससे खुश हूं।
अभिनेत्री (27) इन दिनों आरएस प्रसन्ना की ‘शुभ मंगलम सावधान’ में नजर आ रही हैं। यह फिल्म यौन रोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (उत्तेजना ह्रास) पर आधारित है। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं।
भूमि अक्षय कुमार अभिनीत ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में भी नजर आई थीं। यह फिल्म शौचालय के महत्व को दर्शाती है। फिल्म ने 11 अगस्त को भारत में अपनी रिलीज के बाद से आठवें दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया।