Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आयुष्मान संग काम करने से पहले भूमि ने लगाई शर्त – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood आयुष्मान संग काम करने से पहले भूमि ने लगाई शर्त

आयुष्मान संग काम करने से पहले भूमि ने लगाई शर्त

0
आयुष्मान संग काम करने से पहले भूमि ने लगाई शर्त
bhumi Pednekar will do the dum laga ke haisha sequel on this condition
bhumi Pednekar will do the dum laga ke haisha sequel on this condition
bhumi Pednekar will do the dum laga ke haisha sequel on this condition

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह आयुष्मान खुराना के वजन बढ़ाने पर फिल्म दम लगा के हईशा में काम करेंगी।

भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म दम लगा के हईशा से की थी। इस फिल्म के लिए भूमि ने 30 किलोग्राम वजन बढ़ाया था।

शरत कटारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भूमि के अपोजिट आयुष्मान खुराना ने काम किया था। यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित हुई। भूमि का कहना है कि वह एक शर्त पर फिल्म के सीक्वल के लिए तैयार होंगी।

भूमि ने कहा कि उनकी शर्त है कि जब आयुष्मान वजन बढ़ाएंगे, तब वह इसके सीक्वल में काम करेंगी। भूमि ने कहा कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी।

भूमि ने कहा कि जब हमने यह खबर सुनी तो शरत सर और मैं भावुक हो गए। मेरी आंखों में आंसू थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें यह सम्मान मिलेगा। पहली फिल्म होने की वजह से यह फिल्म मेरे लिए खास है।