Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महिलाओं के आभूषणों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं अमिताभ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood महिलाओं के आभूषणों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं अमिताभ

महिलाओं के आभूषणों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं अमिताभ

0
महिलाओं के आभूषणों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं अमिताभ
Amitabh becomes fascinated by women's jewellery
Amitabh becomes fascinated by women's jewellery
Amitabh becomes fascinated by women’s jewellery

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि महिलाओं द्वारा पहने गए आभूषण उन्हें आकर्षित करते हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि महिलाएं जिन आभूषणों को पहनती हैं, उन्हें देखर मैं मंत्रमुग्ध हो जाता हूं, जो हमारे देश के दक्षिणी क्षेत्र की संस्कृति का हिस्सा है, लेकिन जो ध्यान आकर्षित करता है..हां वह ‘उदियानम’ है।

उन्होंने कहा कि यह बेल्ट की तरह होता है, जिसे महिलाएं कमर पर पहनती हैं और ऐसी परंपरा है कि ‘उदियानम’ को मां अपनी बेटियों को उपहार में देती हैं..जब वह शादी के बाद अपने घर को छोड़कर जाती है, यह परंपरा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती जाती है।

अभिनेता ने इस सप्ताह की शुरुआत में पत्नी जया के साथ एक नए आभूषण विज्ञापन की शूटिंग की। फिल्मों की बात करें तो अमिताभ की झोली में फिलहाल दो फिल्में ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ हैं।