मुंबई। यौन उत्पीडऩ के बाद पीडि़तों के साथ हो रहे गलत व्यवहार को रोकने के संबंध में जागरूकता फैलाने का एक नवीन तरीका अपनाते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक प्रोमो में लोगों से इन पीडि़तों की मदद करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
‘स्टार प्लस’ के एक जन जागरूकता अभियान के तहत अमिताभ बच्चन परिवारों, अधिकारियों एवं नागरिकों से यौन उत्पीडऩ के शिकार लोगों के साथ हो रहे गलत व्यवहार को रोकने की एवं उसे बर्दाशत न करने की अपील करते दिखेंगे। अभियान स्टार प्लस के धारावाहिक ‘क्या कसूर है अमला का’ का ही विस्तार है।
बिग बी ने अपने बयान में कहा कि यौन हमले के बाद महिला अपना सम्मान खो देती है, इस सोच ने शुरूआत से ही हमारी मानसिकता में घर कर रखा है। पीडि़त की जगह यह अपराधियों के लिए शर्म की बात होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसे सुरक्षित एवं सहायक माहौल का निर्माण करना चाहिए जहां पीडि़तों को आश्रय मिल सके खासतौर पर उन अधिकारियों, परिवार और समाज से जिनसे वे उस सुरक्षा की उम्मीद करते हैं।
अमिताभ ने कहा कि इस दिशा में आगे कदम उठाकर एवं कहानियों के जरिए इस बारे में बात कर मानसिकता बदलने की ठोस आवश्यकता है।
यह भी पढें
हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें